जमुई से पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार, कई सालों से चल रहा था फरार
Thursday, Oct 03, 2024-11:57 AM (IST)
जमुई: पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल जमुई पुलिस ने हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव उर्फ बालमुकुंद यादव को एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया है। हार्डकोर नक्सली बालमुकुंद यादव ने 2009 में प्राथमिक विद्यालय चोरमारा को आइडी बम से उड़ाने की नक्सली गतिविधि में शामिल था।
मामले की जानकारी देते हुए बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव उर्फ बालमुकुंद अपने गांव आया हुआ है। उक्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस व एसटीएफ की गठित टीम ने गांव की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही नक्सली गुड्डू यादव उर्फ बालमुकुंद भागने लगा तभी पुलिस ने उसे धर दबोच लिया।
बता दें कि गिरफ्तार नक्सली लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव का निवासी है जो साल 2009 से ही फरार चल रहा था।