छपरा में नहीं थम रहा जहरीली शराब का कहर, अब तक 8 लोगों की हो चुकी मौत, 3 की हालत गंभीर

8/13/2022 3:12:10 PM

छपराः बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला जारी है। जिले में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 3 अन्य लोगों की तबीयत बिगड़ी हुई है। वहीं संदेहास्पद स्थिति में आठ लोगों की मौत होने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, आठवें व्यक्ति की पहचान जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर वार्ड 2 के निवासी भीष्म राय (23वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भीष्म रक्षाबंधन के अवसर पर पत्नी को लेकर ससुराल गया था। शुक्रवार की शाम अचानक उसकी तबियत खराब होने लगी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

बता दें कि अभी तक जिन 8 लोगों की मौत हो चुकी है, उनमें रोहित सिंह, पप्पू सिंह, कामेश्वर महतो उर्फ लोहा सिंह, अल्लाउद्दीन, हीरा राय, लालबाबू साह, रामजीवन राम और भीष्म राय शामिल हैं। वहीं सभी मृतकों के परिवार वालों का कहना है कि शराब पीने के बाद से तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौतें हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static