बिहार की हवा में घुला जहर, देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों की सूची में आए राज्य के 6 शहर

Saturday, Nov 12, 2022-01:17 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार के 6 शहर टॉप 10 प्रदूषित शहरों की सूची आए हैं। दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में भारत के टॉप 10 प्रदूषित शहरों की सूची में बिहार के 6 शहरों का एयर क्वालिटी इन्डेक्स सबसे ज़्यादा हैं, जिसमें मोतिहारी का 425, सीवान का 414, बेतिया का 408, दरभंगा का 397, बेगूसराय का 390 , बक्सर, 387, सहरसा 367 और पटना का 280 हैं।

जानें कौन सा एक्यूआई होता हैं सबसे खराब
बता दें कि 0-50 के बीच एयर क्वालिटी इन्डेक्स को सबसे बेहतर माना जाता है. वहीं 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक को खतरनाक माना जाता है। दिल्ली शहर में जहां गैस चैम्बर की स्थिति बताई जा रही है, उसकी तुलना में बिहार के शहरों का एक्यूआई ज्यादा है, जबकि दिल्ली का एक्यूआई 341 है।

पराली जलाने के कारण हुई वायु प्रदूषित
वहीं बताया जा रहा है कि इन शहरों की वायु प्रदूषित होने की वजह पराली जलाना है। इसके अलावा ठंढ के कारण बढ़ती धुंध। सरकार ने लोगों को पराली न जलाने के सख्त आदेश भी दिए थे, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने पराली जलाई। इसके कारण बिहार की वायु प्रदूषित हुई।

वायु प्रदूषण से सबसे पहले आंखें होती है प्रभावित- विशेषज्ञ
विशेषज्ञ डॉक्टरों की मानें तो वायु प्रदूषण के जो हालात होते जा रहे हैं, उससे हमारे शरीर के अंग प्रभावित होते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा आंख प्रभावित होती है। इसके साथ ही हार्ट अटैक जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए जब भी घरों से बाहर आए, फुल बाजू शर्ट पहनकर निकलें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static