विधानसभा चुनाव से पहले PM मोदी बिहार को देंगे सौगात, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

9/8/2020 12:13:01 PM

 

पटनाः बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को कई तरह की सौगात देने जा रहे हैं। वह 25 सितंबर से पहले कई तरह की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी 10 सितंबर को मत्स्य, पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी 294.53 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसमें कि मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत 107 करोड़ की लागत, पीएम राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 84.27 करोड़ की लागत और पूर्णिया सीमेन स्टेशन, 8.06 करोड़ की लागत से बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और पटना में इम्ब्रयो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी और आईवीएफ लैब का शुभारंभ करेंगे।

इसके अतिरिक्त 10 करोड़ की लागत से रोग निदान व पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विवि में जलीय रेफरल प्रयोगशालाएं, पटना के मसौढ़ी में 2 करोड़ की लागत से फिश ऑन व्हील्स का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि 25 सितंबर तक पीएम मोदी 5 चरणों में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static