बिहार चुनावः PM मोदी की अपील- वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं बिहार के मतदाता

Saturday, Nov 07, 2020-08:42 AM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः बिहार विधानसभा के तीसरे चरण की 78 सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के मतदाताओं से कहा सभी से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपील में कहा, 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।'

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 15 जिलों की 78 पर आज तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। तीसरे चरण की 78 विधानसभा सीट के लिए 110 महिला और 1094 पुरुष प्रत्याशी सहित 1204 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं। गायघाट विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 31 वहीं चिरैया, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट और बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static