PM Kisan 21st Installment Date : बिहार चुनाव से पहले जारी होगी PM Kisan की 21वीं किस्त! इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

Friday, Oct 31, 2025-06:09 PM (IST)

PM Kisan 21st Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को इस साल की तीसरी किस्त यानी 21वीं किस्त का बेसब्री इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक, PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त नवंबर 2025 के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है, इससे देशभर के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा मिलने वाला है। 

बिहार चुनाव से पहले जारी हो सकती है किस्त ।। PM Kisan 21st installment kab aayega

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार PM Kisan की 21वीं किस्त बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को होने वाले हैं। 

पिछली किस्तें कब-कब आईं ।। PM Kisan 21st Installment

पीएम किसान की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को और 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी। अब 21वीं किस्त इस साल की तीसरी किस्त होगी, जो किसानों को नवंबर में मिलेगी। 

किन किसानों को नहीं मिलेगी 21वीं किस्त 

कृषि मंत्रालय ने साफ किया है कि जिन किसानों ने अभी तक ई-KYC (eKYC) पूरी नहीं की, आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं किया, या बैंक वेरिफिकेशन अधूरा छोड़ा है, उन्हें इस बार किस्त की राशि नहीं मिलेगी। 

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में ₹2,000 आए हैं या नहीं, तो ये स्टेप्स फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं। 
  • ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर डालें, कैप्चा कोड भरें और सबमिट करें।
  • अब स्क्रीन पर आपकी PM Kisan किस्त का स्टेटस दिख जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static