VIDEO: मोतिहारी में पुल के नीचे फंस गया ‘प्लेन’, लगभग दो घंटे तक बाधित रही आवाजाही
Saturday, Dec 30, 2023-04:23 PM (IST)
मोतिहारी: मोतिहारी में नेशनल हाइवे के पिपराकोठी चौक पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक हवाई जहाज आकर पिपराकोठी ओवर ब्रिज में फंस गया। उसके बाद एनएच 28 पर लगभग दो घंटे तक आवाजाही बाधित हो गई। प्लेन को एक बड़े ट्रक लॉरी से ले जाया जा रहा था। ओवरब्रिज में प्लेन के फंसने की खबर सुनकर आस पास के लोग उसे देखने दौड़कर आए। लोग उसकी तस्वीर उतारने और सेल्फी लेने में व्यस्त रहे जबकि पुलिस किसी तरह ओवर ब्रिज के नीचे ट्रक लॉरी पर रखे हवाई जहाज को निकालने के जुगाड़ में लगी थी। बाद में ट्रक लॉरी के सभी चक्के की हवा निकालने के बाद ओवरब्रिज के नीचे फंसे हवाई जहाज को बाहर निकाला जा सका। उसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।