Saran Police को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटा में विशेष अभियान के तहत 90 अभियुक्त गिरफ्तार
Saturday, Jan 25, 2025-06:13 PM (IST)
छपरा: बिहार में सारण जिले की पुलिस ने पिछले 24 घंटा में विशेष अभियान के तहत 90 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि विशेष अभियान में शराब कारोबार में 28, शराब सेवन सात, वारंट में 35, चोरी में दो,आर्म्स एक्ट में चार, पशु तस्करी में एक, अपहरण में दो, खनन में एक, पुलिस पर हमला में एक, जुआ में एक, हत्या का प्रयास में दो, लूट में एक, एससी-एसटी में एक, बलवा में एक एवं अन्य में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के दौरान जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के द्दष्टिकोण से 81 वाहन से 1,88,000 रूपया जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 164 लीटर, विदेशी शराब 7.2 लीटर, स्प्रीट दो लीटर, एक टेम्पू ,एक मवेशी, एक ट्रैक्टर, चार मोटरसाइकिल, दो पिस्तौल, चार कारतूस, छह मोबाइल फोन एवं 360 रूपया बरामद किया गया है।