सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विशेष अभियान के दौरान 24 घंटे में 42 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Monday, Jan 20, 2025-05:44 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले की पुलिस ने पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान के दौरान 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि अभियान के दौरान सम्पूर्ण जिले की थाना पुलिस ने 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें शराब कारोबार में 13, शराब सेवन में 10, वारंट में नौ, हत्या के प्रयास में एक, चोरी में चार, पुलिस पर हमला में एक, लूट में एक, आर्म्स एक्ट में एक, खनन में एक एवं मादक औषधि एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम में एक अभियुक्त शामिल है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के दौरान 316 वारंट, 312 सम्मन, 61 इश्तेहार एवं 24 कुर्की का निष्पादन किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जिले की पुलिस ने अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के द्दष्टिकोण से 36 वाहनों से 68 हजार रूपया जुर्माना राशि वसूल किया है। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 114 लीटर, एक ऑटो रिक्शा, तीन ट्रैक्टर एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static