बिहार में गरीबों के लिए बनेंगे 7 लाख 90 हजार से अधिक घर, सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद

Sunday, Jan 19, 2025-10:20 AM (IST)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में अब प्रदेश में गरीबों के लिए 7,90,648 घरों का निर्माण कराया जाएगा।

सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में सात लाख 90 हजार और मकान बनाने का लक्ष्य तय किया। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।

चौधरी ने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान बिहार के लिए अंतिम आवास 2018 सर्वेक्षण सूची से 5,46,745 घरों के अतिरिक्त लक्ष्य को आवंटित कर दिया है। तदनुसार अब राज्य में 7,90,648 घरों का समग्र लक्ष्य आवंटित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static