VIDEO: अमदाबाद नाव हादसे में पांच शवों को किया गया बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
Saturday, Jan 25, 2025-04:01 PM (IST)
कटिहार: कटिहार के अमदाबाद नाव हादसे में लापता सात लोगों में से पांच शवों को तीन दिनों बाद बरामद किया गया है। यह बरामदगी स्थानीय ग्रामीणों और SDRF की टीम की मदद से की गयी है। शव बरामदगी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल , पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। यह तस्वीर कटिहार के अमदाबाद इलाके की है, जहां मेघुटोला के समीप बीते रविवार की सुबह 18 यात्रियों से भरी नाव अनियंत्रित होकर गंगानदी में पलट गयी। इस हादसे में पानी मे डूबे सभी लोगों में आठ को तत्काल लोगों की मदद से बचा लिया गया जबकि तीन की डूबने से मौत हो गयी।