राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा'' पर PK ने कहा- वे बड़े लोग हैं, मेरी यात्रा की उनसे कोई तुलना नहीं

Sunday, Jan 08, 2023-12:01 PM (IST)

मोतिहारी: चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' के मद्देनजर शनिवार को कहा कि वे (राहुल) बड़े लोग हैं। अपने गृह राज्य बिहार में जन सुराज अभियान के तहत इन दिनों ‘पदयात्रा' कर रहे प्रशांत किशोर से मोतिहारी में पत्रकारों के उनकी और राहुल की यात्रा के बीच कोई समानता होने से जुड़ा सवाल किया, इस पर, किशोर ने कहा, ‘‘वे बहुत बड़े आदमी हैं, मेरी यात्रा की उनसे कोई तुलना ही नहीं।'' 

प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है और राहुल गांधी बहुत बड़े आदमी हैं तथा वह राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा प्रयास कर रहे हैं। किशोर ने अपनी पदयात्रा के बारे में कहा, ‘‘मैं जो पदयात्रा कर रहा हूं उसमें किलोमीटर कोई महत्व नहीं रखता है। मैंने कोई दिन भी तय नहीं किया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यात्रा समाज को निचले स्तर पर समझने का प्रयास है और उसका समाधान भी लोगों के माध्यम से ही निकालना है।'' 

किशोर ने राहुल पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘सड़क पर चलने का मुझे ओलंपिक रिकॉर्ड नहीं बनाना है, न ही मुझे यह दिखाना है कि मैं कितना ‘फिट' हूं। मुझे जनता की समस्या को समझना है इसलिए मेरी यात्रा की उनसे कोई तुलना ही नहीं है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static