बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा: शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा दस्तावेज सत्यापन कार्य संपन्न
Sunday, Feb 02, 2025-08:45 PM (IST)
पटना: वर्ष 2023 में निर्गत विज्ञापन के विरुद्ध केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा के संदर्भ में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा दस्तावेज सत्यापन का कार्य संपन्न हुआ। गृह विभाग ने जानकारी दी है कि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन सं० 01/2023 के संदर्भ में लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 09.12.2024 से शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना 800002 में आयोजित की जा रही थी जो दिनांक 01 फरवरी, 2025 को संपन्न हुई। इसकी मुख्य बातें निम्नवत् है :-
1. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों की दौड़, ऊँची कूद एवं शारीरिक माप (ऊँचाई तथा सीना वजन) कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के द्वारा करायी जा रही है तथा अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत सत्यता की जाँच के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है।
2. दिनांक 01.02.2025 को समाप्त अष्टम् सप्ताह की सम्पन्न शारीरिक दक्षता परीक्षा के आँकडे निम्न प्रकार है:
1.अष्टम सप्ताह में बुलाए गए अभ्यर्थियों की संख्या 8,837
2.अष्टम सप्ताह में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 7,173
3. अष्टम सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान लिखित परीक्षा में पररूपधारण कर शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में भाग लेने के प्रयास के आरोप में 09 अभ्यर्थियों के विरूद्ध क्रमशः गर्दनीबाग थाना काण्ड संख्या 71/2025 दिनांक 27.01.2025, 72/2025 दिनांक 28.01.2025, 74/2025 दिनांक 29.01.2025, 77/2025 दिनांक 30.01.2025, दर्ज कर जेल भेजा गया है। इस प्रकार अष्टम सप्ताह में कुल 09 अभ्यर्थियों के विरूद्ध काण्ड दर्ज कर जेल भेजा गया।
4. अष्टम सप्ताह की शारीरिक दक्षता परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में स्वच्छता एवं शुचिता के साथ सम्पन्न करायी गई।