Bihar Crime: पश्चिम चंपारण में भूमि विवाद को लेकर व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, इलाके में तनाव

Friday, Aug 30, 2024-11:40 AM (IST)

बेतिया: बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण जिले से सामने आया है, जहां भूमि विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बुधवलिया गांव में सुरेश साह एवं दीनानाथ साह के बीच भुमि विवाद को लेकर गुरुवार की दोपहर में पंचायती चल रही थी। इस दौरान एक पक्ष के दिनानाथ साह के पुत्र सुरेश साह को दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया।

स्थानीय लोगों तथा परिजनों द्वारा घायल को बेतिया इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया। सूत्रों ने बताया कि परिजन घायल सुरेश साह को पटना ले जा रहे थे,तभी मुजफ्फरपुर के समीप उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static