औरंगाबाद DM ने कहा- वर्षों से लंबित और निर्माणाधीन योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा पूरा

Tuesday, Jun 13, 2023-11:07 AM (IST)

औरंगाबाद: बिहार में औरंगाबाद के जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने कहा कि जिले में वर्षों से लंबित और निर्माणाधीन नई परियोजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाएगा।                    

"रुका कार्य 14 जून से पुन: हो जाएगा प्रारंभ"
भगत ने सोमवार को बताया कि विकास योजनाओं तथा कार्यक्रमों का लाभ आम जनता को समय पर पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। इस क्रम में पुनपुन-हमीदनगर सिंचाई परियोजना को विशेष प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाएगा और इसका रुका कार्य 14 जून से पुन: प्रारंभ हो जाएगा। परियोजना से औरंगाबाद और जहानाबाद जिले की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी और असिंचित इलाके के खेतों तक पानी पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में .संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। भगत ने कहा कि जिले में भारतमाला के तहत सड़क निर्माण,दाउदनगर बाईपास के निर्माण,रेलवे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तथा अन्य परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से किया जाएगा। इसके लिए भू अर्जन तथा अंचल से जुड़े अधिकारियों - कर्मचारियों को भूमि अधिग्रहण का कार्य त्वरित गति से निष्पादित करने को कहा गया है।

"जितना जल्दी भूमि अधिग्रहण का काम होगा, विकास का कार्य उतनी तेजी से दिखेगा"
जिलाधिकारी ने कहा कि जितना जल्दी भूमि अधिग्रहण का काम होगा, विकास का कार्य उतनी तेजी से जमीन पर दिखेगा। परियोजना के तहत एक कार्यालय अब औरंगाबाद में ही संचालित होगा। इसके लिए एक अधिकारी को पदस्थापित किया गया है। पहले यह कार्यालय गया हुआ करता था। औरंगाबाद शहर की सबसे बड़ी समस्या पेयजल संकट की है। इसे दूर करने के लिए प्रधानमंत्री अमृत योजना के शीघ्र कार्यान्वयन पर जोर दिया जा रहा है। इससे बारून के सोन नदी से पानी लाकर पाइपलाइन के जरिए शहर के सभी वार्डों में पेयजल की आपूर्ति आसानी से की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में योजना के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव सह बुडको के प्रबंध निदेशक से आग्रह किया गया है।                      

"पानी की हर बूंद कीमती"
भगत ने गिरते भूगर्भ जलस्तर पर चिंता प्रकट करते हुए जल संरक्षण पर जोर दिया और कहा कि पानी की हर बूंद कीमती है, इसे समझने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अमृत योजना के शीघ्र कार्यान्वयन के हर संभव प्रयास किए जाएंगे । जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय में कामकाज के बेहतर माहौल कायम करने और कार्य संस्कृति विकसित करने पर भी उनका जोर है । सभी कार्यालय में अधिकारियों - कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है । सरकारी बैठकों में भी इस पर सख्ती से निर्देश दिए गए हैं । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static