Chhath Mahaparv 2025: छठ पर पटना नगर निगम का श्रद्धालुओं को बड़ा उपहार, घर बैठे मिलेगी ये बड़ी सुविधा; जानें ......

Saturday, Oct 25, 2025-08:25 AM (IST)

Chhath Mahaparv 2025: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना नगर निगम की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये विशेष पहल की गई है। व्रतियों को गंगाजल लाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए निगम द्वारा घर-घर गंगाजल पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की गई है। 

गंगाजल से भरे टैंकरों को फ्लैग ऑफ

प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर,जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम , नगर आयुक्त यशपाल मीणा, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक (यातायात) तथा अपर नगर आयुक्त ने शुक्रवार को जेपी सेतु घाट से गंगाजल से भरे टैंकरों को विधिवत फ्लैग ऑफ किया। ये टैंकर गंगा नदी से शुद्ध जल लेकर छह अंचल के वार्ड और गली-मोहल्लों में पहुँचाएंगे, जिससे श्रद्धालु अपने घरों में ही गंगाजल प्राप्त कर सकें और श्रद्धापूर्वक छठ व्रत कर सकें। हर अंचल के लिए दो-दो टैंकर समर्पित किए गए हैं, निगमकर्मियों की देखरेख गंगाजल वितरण का कार्य किया जाएगा। नगर निगम द्वारा यह भी व्यवस्था की गई है कि जिन छोटे तालाबों या कृत्रिम जलाशयों में श्रद्धालु अर्घ्य देंगे, उनमें भी गंगाजल डाला जाएगा, जिससे छठ महापर्व की पवित्रता और आस्था बनी रहे। 

नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने बताया,'छठ महापर्व लोक आस्था का प्रतीक है। श्रद्धालुओं को गंगाजल के लिए कठिनाई न झेलनी पड़े, यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। यह पहल श्रद्धा, स्वच्छता और सुविधा का अछ्वुत संगम है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static