बेरहम बाप! पत्नी से विवाद होने पर 2 माह के मासूम बच्चे की ली जान; पटना में दिल दहला देने वाली वारदात
Thursday, Apr 03, 2025-10:56 AM (IST)

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक रूह कंपा देने वाली खौफनाक वारदात का मामला सामने आया है। दरअसल यहां परिवारिक कलह के चलते एक शख्स ने अपने दो माह की बच्चे को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद बच्चे की मां सदमे में है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मसौढ़ी के घोरहुआ गांव की है। आरोपी पिता की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के चलते आरोपी पिता ने दो माह के मासूम बेटे को जमीन पर पटक दिया, जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।