2 नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जा रहा था युवक, तभी पुलिस की पड़ी नजर...पूछताछ में हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ गए होश
Sunday, Mar 30, 2025-12:42 PM (IST)

Rohtas Crime News: बिहार में रोहतास जिले के डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो नाबालिग छात्राओं को पंजाब बेचने ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है।
बाइक के साथ पैदल जा रहा था, तभी पुलिस की पड़ी नजर
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात दो नाबालिग छात्राओं को एक व्यक्ति बाइक के साथ पैदल जा रहा था। इस दौरान गोपी बिगहा के समीप पास पुलिस गश्ती दल को देखकर वह उल्टी दिशा में लौटने लगा। गश्ती वाहन से जा रहे एक पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी। बाइक लेकर पैदल जा रहे अगरेर थाना क्षेत्र के अकासी टोला हरपुर गांव निवासी घुरन राम को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह टेंपू चलाता है। 28 मार्च को उक्त दोनों छात्राएं संझौली थाना क्षेत्र की 15 वर्ष की एक नाबालिग एवं दरीगांव थाना क्षेत्र की 14 वर्ष की नाबालिग उसके पास आई और डेहरी स्टेशन पर छोड़ने को कहा। सासाराम के मोकर स्थित अंबेडकर आवासीय विद्यालय की दोनो छात्राओं ने उसे कहा कि उसे पढ़ने में मन नहीं लग रहा है। इस कारण वे हॉस्टल से भागी है। वे कामना चाहती है। टेंपू चालक की नीयत खराब हो गई कहा कि हम भी पंजाब कमाने जाना चाहते है। उसने दोनों को वही रोका और बाइक लेकर आने को कहा।
छात्राओं को पंजाब बेचने जा रहा था युवक
सूत्रों ने बताया कि बाइक पर दोनों को बैठाकर वह व्यक्ति चला लेकिन जमुहार में उसके बाइक का तेल खत्म हो गया। वह पैदल बाइक लेकर डेहरी जा रहा था। उसकी नीयत ठीक नहीं थी। बिना दोनों छात्राओं के अभिभावक और पुलिस को सूचना दिए वह उसे पंजाब बेचने को जा रहा था। दोनों छात्राओं को काम दिलाने के नाम पर बहला फुसलाकर बेचने की नीयत से पंजाब ले जाने के आरोप में टेंपू चालक घुरन राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, छात्राओं को अनुमंडल न्यायालय में बयान के बाद उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है।