VIDEO: पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज में पानी की किल्लत से त्राहिमाम, यहां चरम पर है अफसरशाही
Sunday, Jun 11, 2023-04:16 PM (IST)
भागलपुर: भागलपुर(Bhagalpur) में अस्पतालों में इलाजरत मरीज पानी के लिए तरस रहे हैं। पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज (Mayaganj Hospital) की तपती धूप में लोग दूर-दराज से इलाज कराने इस अस्पताल में आते हैं, लेकिन सबसे बड़ी विडंबना तो तब सामने आती है, जब अस्पताल आए मरीजों को यहां पानी तक नहीं मिलता।