सृजन घोटाले को लेकर बोले पप्पू यादव- CBI ने सुशील मोदी से नहीं की पूछताछ

Monday, Jun 29, 2020-05:28 PM (IST)

पटनाः जन अधिकार पार्टी (जाप) अध्यक्ष पप्पू यादव ने बहुचर्चित सृजन घोटाले को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सृजन घोटाले में सीबीआई ने सुशील कुमार मोदी से पूछताछ नहीं की है।

पप्पू यादव ने एक रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि मोदी की बहन रेखा मोदी को घोटाले का ज्यादा पैसा मिलने के कारण दोनों भाई-बहन में झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी बार-बार लालू के परिवार को घोटालेबाज कहते हैं। उसी तरह सुशील मोदी की बहन रेखा और उनके रिश्तेदार भी घोटालेबाज हैं।
PunjabKesari
जाप अध्यक्ष ने कहा कि चारा घोटाला सामने आते ही लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था। लोक लेखा समिति के जगदीश शर्मा और ध्रुव भगत को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सृजन घोटाले के तीन वर्षों बाद भी सुशील मोदी से पूछताछ नहीं की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static