पप्पू यादव की बढ़ी मुश्किलें... मधेपुरा कोर्ट ने नहीं दी राहत, अब सेशन कोर्ट में लगाएंगे जमानत अर्जी

5/27/2021 3:44:47 PM

पटनाः 32 साल पुराने मामले में जेल गए जन अधिकार पार्टी (जाप) अध्यक्ष एवं सांसद पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, पप्पू यादव ने मधेपुरा के एसीजेएम की कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी। साथ ही कोर्ट ने पप्पू यादव को सेशन कोर्ट में अपील करने को कहा है।

जानकारी के अनुसार, अगले 1 से 2 दिन में पप्पू यादव की रिहाई के लिए मधेपुरा सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई जाएगी। पप्पू यादव के वकीलों ने एक निजी न्यूज चैनल से कहा कि उम्मीद है इस वर्षों पुराने मामले में कोर्ट पप्पू यादव को जमानत दे सकती है।

बता दें कि उच्च न्यायालय ने बिहार में जिला स्तर पर कोर्ट की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया था। वहीं आज निचली अदालत में वर्चुअल माध्यम से जरूरी मामलों की सुनवाई शुरू हो गई। सुनवाई शुरू होने के बाद पप्पू यादव ने मधेपुरा के एसीजेएम की कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई, लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर राहत नहीं दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static