तेजस्वी का केंद्र सरकार पर आरोप- विपक्ष के नेताओं को किया जा रहा परेशान, लेकिन जो लड़ेगा वही जीतेगा

Sunday, Aug 06, 2023-10:24 AM (IST)

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, जो लड़ता है वही जीतता है।

तेजस्वी यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ दिल्ली से लौट के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मोदी उपनाम वालों पर टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, 'कल एक ऐतिहासिक दिन था। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। यह न्याय की जीत है।'

राजद नेता ने कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं बल्कि सभी विपक्षी नेताओं को किसी न किसी तरह से तंग किया जा रहा है लेकिन लड़ने पर ही जीत होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static