VIDEO: MV कॉलेज में IGNOU की परीक्षा में खुलेआम नकल, वायरल वीडियो से बिहार की छवि पर हुआ बुरा असर
Saturday, Jun 15, 2024-03:31 PM (IST)
बक्सर: एक बार फिर एक कॉलेज की बदइंतजामी से पूरे देश में बिहार की छवि खराब हुई है। दरअसल बक्सर के एमवी कॉलेज में इग्नू का सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर पर परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स खुल कर नकल करते नजर आए। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि स्टूडेंट्स किताब खोलकर खुलेआम नकल कर रहे हैं।