Bihar News: वन विभाग के हाजत में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों का आरोप- उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई

Sunday, Dec 01, 2024-02:36 PM (IST)

जमुई: बिहार में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के कोहबरवा वन विभाग कार्यालय स्थित हाजत में शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोहबरवा वन विभाग कार्यालय स्थित हाजत में जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पिड़रौन पंचायत के हरलावा गांव निवासी संपत्ति यादव के पुत्र नीतीश कुमार यादव (22) की मौत हो गयी।

परिजनों ने लगाया ये आरोप
वन विभाग के कर्मियों का कहना है कि नीतीश ने खुदकुशी कर ली है, जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि नीतीश की मौत मारपीट करने से हुई है। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात मोहनपुर थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान नीतीश कुमार को एक मैजिक वाहन से लकड़ी ले जाने के क्रम में कोहबरवा झाझा मुख्य मार्ग पर लरूंबा मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया था। इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर शनिवार सुबह करीब नौ बजे पहुंचे वनपाल कुमोद कुमार उसे मोहनपुर थाना लेकर वन परिसर कोहबरवा पहुंचे और इसके बाद उसे वन विभाग के हाजत में बंद कर दिया गया था। करीब दो घंटे के बाद उसकी मौत हो गयी।  

पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को कराया समाप्त
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। शव को पोस्टमॉटर्म के लिये भेजा गया है। पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही मामला का खुलासा हो सकता है। पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है। इस बीच वन विभाग हाजत में नीतीश की मौत की खबर सुनते ही लोग आक्रोशित हो गये और वन विभाग ऑफिस के सामने हंगामा करते हुए जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग को कोहबरवा मोड़ के पास जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों का कहना था कि मारपीट करने से ही नीतीश की मौत हुई है। इसकी जांच कर दोषी पर उचित कार्रवाई की जाए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static