कटिहारः तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार 3 लोगों की कुचला, एक की मौत

Sunday, Apr 18, 2021-03:45 PM (IST)

कटिहारः बिहार में कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र में रविवार को कार से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर चमरू पोखर के समीप तेज रफ्तार कार ने तीन साइकिल सवार को कुचल दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन को छोड़ फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान हसनगंज थाना क्षेत्र के मनोवर गांव निवासी तारिक के रूप में की गयी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static