यात्रियों से भरी बस नदी में पलटी, 1 मजदूर की मौत, छह अन्य घायल
Sunday, Nov 01, 2020-09:52 AM (IST)

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां बस के नदी में पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कोचस थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मजदूरों को पटना से भभुआ लेकर जा रही बस धर्मावती नदी के डायवर्सन पर पलट गई। इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान बांका जिले के ताहिरपुर गांव निवासी मोहम्मद आलम गीर (22) के रूप में की गई है। बस पर 75 मजदूर सवार थे।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।