खेत में पंप ओपन करने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, 5 लोग झुलसे

Saturday, Jul 30, 2022-02:03 PM (IST)

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बिजली के तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए।

जानकारी के अनुसार, घटना रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के नारायणपुर सतसा के बधार की है। मृतक की पहचान गौरा गांव के दिनेश प्रजापति के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान धर्मराज पासवान, रवि प्रजापति, देव मुनि पासवान, लालबाबू पासवान सहित अन्य बताए जा रहे हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी लोग सतसा के बधार में कृषि कार्य के लिए पंप ओपन कर रहे थे। तभी पाइप लगाने के दौरान सभी बिजली की तार के संपर्क में आ गए, इसमें एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग झुलस गए।

ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए कोचस चौक को जाम कर दिया, हालांकि अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद कुछ ही देर में जाम को हटा लिया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static