खगड़िया में 2 वाहनों की आपसी टक्कर में एक की मौत, 3 अन्य घायल

Tuesday, Jan 12, 2021-06:47 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार में खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में ट्रक और तेल टैंकर की टक्कर में चालक की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर महावीर मंदिर के निकट सोमवार की रात ट्रक और तेल टैंकर के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तेल टैंकर पर सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि मृतक ट्रक चालक की पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों को खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static