बिहार विधानमंडल बजट सत्र का दूसरा दिनः कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने जमकर किया हंगामा

2/28/2022 11:28:28 AM

पटनाः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज दूसरा दिन हैै। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले वामदलों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। भाकपा माले के विधायकों ने मॉब लिंचिंग मामले को लेकर आज सरकार को जमकर घेरा। समस्तीपुर में जेडीयू नेता खलील रिजवी की मॉब लिंचिंग और हत्या के मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

वहीं कांग्रेस के विधायक भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल से इस्तीफा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं। साथ ही कांग्रेस विधायकों ने हाथ मे काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन भी किया। राजद विधायकों ने 19 लाख छात्रों के रोजगार के मुद्दे पर हंगामा किया।
PunjabKesari
बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद आज दोपहर 2 बजे विधान मंडल में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे। तारकिशोर प्रसाद का यह दूसरा बजट होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static