शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश ने राज्य के शिक्षकों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Saturday, Sep 05, 2020-11:13 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए राज्य के शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के मेरूदण्ड हैं। उनको हर स्तर पर आदर एवं सम्मान मिलना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि सभी शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। वे देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करें कि उनके मन में देशप्रेम, भाईचारा और सछ्वाव की भावना विकसित हो। उनके अंदर देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना विकसित हो और वे अपनी योग्यता, ज्ञान, विज्ञान एवं व्यक्तित्व के सहारे देश का नाम उज्ज्वल करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static