कोरोना की स्थिति में तेजी से हो रहा सुधार, बिहार के 26 जिलों में 20 से कम रही नए मरीजों की संख्या

6/12/2021 10:51:45 AM

पटनाः बिहार में कोरोना की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है और पिछले 24 घंटे में 566 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसमें पटना जिले में सबसे अधिक 45 और अन्य 26 जिले में 20 से भी कम नए संक्रमितों की संख्या रही है। 

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 110119 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 566 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसी दौरान 1099 संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य के 38 में 26 जिले में नए संक्रमितों की संख्या 20 से कम और 18 जिले में 10 से भी कम रही। पटना में सबसे अधिक 45 और उसके बाद गोपालगंज में 42, मुजफ्फरपुर में 37, पूर्णिया में 33 और सारण तथा समस्तीपुर में 31-31 नए संक्रमित मिले हैं। 

बिहार में अब संक्रमण की दर घटकर 0.51 प्रतिशत हो गई है, वहीं संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.79 प्रतिशत पहुंच गई है। 05 मई को लॉकडाउन लगाए जाने से पहले 04 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी। उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 13 हजार से अधिक थी जबकि अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 6348 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 9466 हो गया है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static