बिहार में नहीं थम रहा पुल चोरी का सिलसिला, अब बांका में पुल का 70 फीसदी हिस्सा चुरा ले गए चोर

5/3/2022 12:02:12 PM

बांकाः बिहार में पुल चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रोहतास और जहानाबाद के बाद अब बांका से भी पुल चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां शातिर चोर पुल का 70 फीसदी हिस्सा चुरा ले गए और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

जानकारी के अनुसार, मामला बांका के चानन प्रखंड का है। बताया जा रहा है कि शातिर चोर गैस कटर की मदद से धीरे-धीरे पुल का एक-एक हिस्सा काट रहे हैं। कांवरिया पथ पर बने इस लोहे के पुल का करीब 70 फीसदी हिस्सा चोरी कर लिया गया है। वहीं ग्रामीणों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस का कहना है कि पुल के चोरी होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

बता दें कि कांवरिया की सुविधा को देखते हुए 2004 में कांवरिया पथ के झाझा और पटनिया को जोड़ने के लिए इस पुल का निर्माण कराया गया था। लेकिन बाद में पक्के पुल का निर्माण होने से यह लोहे का पुल पूरी तरह से उपेक्षित हो गया था। गौरतलब है कि पहले चोरों ने रोहतास में करीब 60 फीट लंबे लोहे के पुल को चुरा लिया था। इसके बाद जहानाबाद में ब्रिटिश काल के बने लोहे के पुल को काट लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static