अब गंगा की सहायक नदियों के किनारे बसे 10 और शहरों में बनेंगे STP and I&D, नीतीश सरकार ने 945 करोड़ की दी स्वीकृति
Tuesday, Nov 12, 2024-04:47 PM (IST)
पटना: गंगा नदी को स्वच्छ और अविरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य में इस नदी की सहायक नदियों के किनारे बसे दस शहरों में नालियों में बहने वाले गंदे पानी को साफ करने वाले संयंत्र एसटीपी और आईएंडडी (इंटरसेप्शन एंड डायवर्जन) बनाने के लिए के लिए 945 खरीद रुपये की स्वीकृति दी है।
'बिहार में गंगा नदी के किनारे बनने वाले एसटीपी पर तेजी से काम जारी'
नगर विकास एवं आवास विभाग ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि बिहार में गंगा नदी के किनारे बनने वाले एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क पर तेजी से काम जारी है। पटना में बनने वाले कुल छह एसटीपी में से चार का जहां काम पूरा हो चुका है वहीं दो एसटीपी भी अगले वर्ष तक बनकर तैयार हो जाएंगे। इतना ही नहीं गंगा की सहायक नदियों के किनारे बसे शहरों में भी सीवरेज नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसके लिए सरकार की ओर से गंगा की सहायक नदियों के किनारे बसे शहरों में भी योजनाबद्ध तरीको से एसटीपी बनाने एवं सीवरेज नेटवर्क बनाने तथा पुराने सीवरेज नेटवर्क को दुरुस्त करने की योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। गंगा की सहायक नदियों के किनारे बसे 10 शहरों में भी आईएंडडी (इंटरसेप्शन एंड डायवर्जन) एवं एसटीपी बनाने के लिए 945.45 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
'सरकार का प्रयास है कि ये सभी योजनाएं ससमय पूरी हो जाएं'
इस राशि से दाउदनगर, मोतिहारी, जमुई, सुपौल, रामनगर, नरकटियागंज, लखीसराय एवं रक्सौल में आईएंडडी एवं एसटीपी का निर्माण कार्य कराया जाना है। पटना शहर के अलावा बख्तियारपुर, फतुहा, कहलगांव, बड़हिया एवं भागलपुर आईएंडडी एवं एसटीपी तथा बेगूसराय एवं हाजीपुर सीवरेज नेटवर्क का काम प्रगति पर है। इनमें से बख्तियारपुर, बेगूसराय एवं फतुहा का निर्माण कार्य अगले महीने तक पूरा होने की संभावना है। नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा, ‘‘सरकार का पूरा प्रयास है कि ये सभी योजनाएं ससमय पूरी हो जाएं ताकि गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के सरकार के संकल्प को हम जल्द-से-जल्द पूरा कर सकें। गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और हम इसके लिए अनवरत काम कर रहे हैं।''
विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि दाउदनगर, मोतिहारी, सुपौल एवं जमुई की परियोजनाओं के लिए निविदा स्वीकृत हो चुकी है। साथ ही अन्य शहरों में एसटीपी एवं सीवरेज नेटवर्क के लिए निविदा प्रक्रियाधीन है।