VIDEO: अब दरभंगा एयरपोर्ट से शाही उड़ान पर मुजफ्फरपुर की लीची, विदेशी चख पाएंगे स्वाद
Tuesday, May 16, 2023-06:05 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: लीची का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है और जब बात मुजफ्फरपुर की शाही लीची की हो तो कहना ही क्या। इसके रंग से लेकर स्वाद तक आपको अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। मुजफ्फरपुर का शाही लीची अपने स्वाद और नाम दोनों के लिए विश्वप्रसिद है, जहां ट्रेनों से लीची देश के अलग-अलग प्रदेशों में सप्लाई की जाती है। तो वहीं अब दरभंगा एयरपोर्ट से भी शाही लीची भेजे जाने की सुविधा शुरू हो गई है। विदेशों में भी अब लोग मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद चख सकेंगे।