अब 14 मिनट में तय कर सकेंगे पटना से दरभंगा तक का सफर, पहली बार उड़ा यात्री विमान

Wednesday, Sep 16, 2020-03:20 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब पटना से दरभंगा (patna to darbhanga) तक का सफर केवल 14 मिनट में तय किया जा सकता है। इसके लिए पहली बार दरभंगा हवाई अड्डे से स्पाइसजेट (spicejet) का यात्री विमान उड़ा।
PunjabKesari
पहली बार शनिवार को पटना से दरभंगा एयरपोर्ट (darbhanga airport) के लिए स्पाइसजेट की ओर से बोइंग 737 विमान चेकिंग के लिए भेजा गया। इस विमान ने पटना हवार्ड अड्डे से 10 बजकर 44 मिनट पर दरभंगा के लिए उड़ान भरी और 10 बजकर 58 मिनट पर पहुंच गया। विमान ने केवल 14 मिनट में पटना से दरभंगा की दूरी तय कर ली।

बता दें कि पटना से दरभंगा (patna to darbhanga) के लिए खाली विमान भेजा गया था। रूट चेकिंग के बाद बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। दरभंगा में वन-वे का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण डे लैंड नहीं करवाया गया। एयरपोर्ट (airport) से काफी कम ऊंचाई पर उड़ते हुए चारों ओर घूमकर पटना लौट गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static