भागलपुर से कुख्यात शंकर यादव गिरफ्तार, पुलिस लंबे समय से कर रही थी तलाश

Saturday, Nov 07, 2020-10:55 AM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र से पुलिस ने कुख्यात शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के गोपालपुर क्षेत्र का रहने वाला कुख्यात शंकर यादव के कहलगांव क्षेत्र के गंगा किनारे राजघाट इलाके में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक भरत सोनी के नेतृत्व में गठित पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार की संध्या राजघाट इलाके की घेराबंदी कर नाव से उतरने के साथ ही उसे दबोच लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात जिले के गोपालपुर एवं कहलगांव और कटिहार जिले के कुरसेला थाना के कई मामलों का अभियुक्त है। इसके अलावे गोपालपुर क्षेत्र में पुलिस जवान पर भी गोली-कांड का आरोपी रह चुका है। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। कुख्यात से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है और उसके निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static