कटिहार से कुख्यात मोहम्मद जमील और उसका सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Monday, Jun 13, 2022-10:21 AM (IST)

कटिहारः बिहार में कटिहार जिला पुलिस ने कुख्यात अपराधी मोहम्मद जमील को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि जिले के तेलता ओपी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय बिजौल गांव में कुछ अपराधी किसी व्यवसायी से लूट की योजना बनाने में जुटे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की टीम ने बिजौल गांव पहुंच कर छापेमारी अभियान चलाया जिस दौरान पुलिस ने आरोपी मो. जमील अख्तर और मो. समीर को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड देशी पिस्टल, लोडेड देशी कट्टा, 50 से अधिक कारतूस, मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान मिले हैं। आरोपी मोहम्मद जमील अख्तर के खिलाफ कटिहार, पूर्णिया के अलावा सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static