टॉप 10 लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी मो.जावेद को पुलिस ने दबोचा, कई कांडो में चल रहा था फरार
Saturday, Jan 20, 2024-04:26 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिला के टॉप टेन अपराधियों के सूची में शामिल शातिर अपराधी मो.जावेद उर्फ पीके को गिरफ्तार कर लिया है। वो कई कांडो में फरार चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शातिर अपराधी मो.जावेद उर्फ पीके अपने घर पर आया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर की घेराबंदी की और शातिर अपराधी को दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई आपराधिक कांड कर चुका हैं।
गुर्गों की तलाश जारी
इस मामले को लेकर एएसपी टाउन अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि जिले के टॉप 10 अपराधियों के लिस्ट में शामिल जावेद उर्फ पीके को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसका पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस इसके गिरोह के बारे में पूछताछ करने में जुटी है। बता दें कि आरोपी के खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में नौ कांड दर्ज हैं।