Gaya Encounter: बिहार के गया में मुठभेड़, 50 हजार रुपए का इनामी 'पगला' गोली लगने से घायल
Friday, Jan 10, 2025-01:53 PM (IST)
Gaya Encounter: बिहार में गया जिले में मुफस्सिल थाना की पुलिस एवं अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई हो गई, जिसमें 50 हजार रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी पगला मांझी गोली लगने से घायल हो गया। इसके उपरांत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि आठ सितंबर को पगला मांझी ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित आरओबी के नीचे अपने साथियों के साथ मिलकर मुफस्सिल पुलिस के डायल 112 के कर्मी से रिवाल्वर लूट ली थी। हालांकि पुलिस ने बाद में रिवाल्वर बरामद कर लिया था। इस मामले में चार अपराधी पकड़े गए थे, लेकिन प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी लगातार फरार चल रहा था। पगला मांझी कुछ दिनों से डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको मोहल्ला में छिपा हुआ था। स्पेशल पुलिस टीम एवं मुफस्सिल थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से लोको स्थित पगला मांझी के ठिकाने पर गुरुवार की मध्य रात छापेमारी की। पुलिस बल को देखकर पगला मांझी घर से निकलकर भागने लगा, लेकिन खुद को घिरा देखकर उसने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। गोली लगने से पगला मांझी घायल हो गया। घायल पगला मांझी को मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता
वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि गया जिले में दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उसके पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास एक हथियार भी बरामद किया गया है। उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।