सुपौल में SSB की बड़ी कार्रवाई, 138 किलोग्राम गांजा किया बरामद, तस्कर फरार

Monday, Jan 13, 2025-06:02 PM (IST)

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।

एसएसबी 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने सोमवार को बताया कि सीमा चौकी पिपराही के जिम्मेवारी क्षेत्र में सूचना के आधार के पर पिलर नंबर 215/22 के समीप नाका ड्यूटी लगाया गया। इस दौरान सुबह करीब तीन बजे देखा गया कि एक व्यक्ति नाव से नेपाल प्रभाग से कोशी नदी के रास्ते भारत की तरफ़ आता हुआ दिखाई दे रहा है। नाका दल ने उस नाव को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नाव चला रहा व्यक्ति अंधेरा एवं धुंध का फ़ायदा उठा कर कोशी नदी में नाव को छोड़ कर फरार हो गया।

सिंह ने बताया कि नाव की तलाशी के दौरान 138 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजा और नाव को रतनपुरा थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static