सुपौल में SSB की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Wednesday, Jan 01, 2025-03:33 PM (IST)

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट, गौरव सिंह बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात सीमा चौकी मुंशी पिपराही के जिम्मेवारी क्षेत्र में पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान बॉर्डर पिलर नंबर 201/4 के समीप एक व्यक्ति भारतीय प्रभाग से नेपाल में छुपावदर रास्ते का इस्तेमाल करके प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। इसी क्रम में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात बल जवानों ने उसे रोककर पूछताछ की। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से 72 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के मालकोषिकपुरा गांव निवासी रामप्रीत मेहता के रूप में की गयी है। गिरफ्तार तस्कर को ब्राउन सुगर के साथ बीरपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static