सुपौल में SSB की बड़ी कार्रवाई, 672. 250 किलोग्राम गांजा किया जब्त, तस्कर फरार
Saturday, Jan 04, 2025-02:42 PM (IST)
सुपौल: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के सुपौल जिले के कुनौली इलाके से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
बल के 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि सीमा चौकी कुनौली बॉडर्र पिलर नंबर 221/1 के समीप से नेपाल से भारत की और एक बड़ी खेप गांजा का तस्करी होने वाली है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई तथा सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि टीम ने गुरुवार की पूरी रात मुस्तैदी के साथ ड्यूटी की लेकिन कोई तस्कर दिखाई नहीं दिया। इसके बाद नाका दल नदी के रास्ते वापस आ रहा था। इसी दौरान वासुदेव घाट के पास पहुंचने पर उन्हें गांजे जैसे पदार्थ की गंध आई।
सिंह ने बताया कि नाका दाल द्वारा तत्काल ही उस क्षेत्र की खोजबीन की गई तो देखा कि एक स्थान पर 24 सील बंद पैकेट रखे हुए थे तथा आस-पास कोई व्यक्ति नजर नहीं आ रहा था। पैकेट में रखे पदार्थों को नारकोटिक्स डिटेक्शन किट के द्वारा जांच में पाया कि पैकेट में रखे सभी पदार्थ गांजा थे। वजन करने पर इसका कुल वजन 672. 250 किलोग्राम निकला। बरामद गांजा को जिला पुलिस को सौंप दिया गया है।