सुपौल में भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद, एक गिरफ्तार; नदी के रास्ते आ रहा था आरोपी
Saturday, Jan 11, 2025-06:45 PM (IST)
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात सीमा चौकी सिमरीघाट के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 221 के पास नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि नदी के रास्ते एक व्यक्ति नाव से नेपाल प्रभाग से भारत प्रभाग की तरफ आ रहा है, जिसे शक के आधार पर नाका पार्टी में तैनात जवानों ने रोक लिया। नाव की तलाशी के दौरान 270 बोतल में रखी 81 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई। इसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 निवासी दयानंद ठाकुर के रूप में की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति को जब्त नेपाली शराब और नाव के साथ भपटियाही थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।