बेगूसरायः छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा और कारतूस बरामद
Wednesday, Feb 17, 2021-09:31 AM (IST)
बेगूसरायः बिहार में बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात अपराधी रणधीर महतो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना के आधार पर नगदह गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गई। इस दौरान कुख्यात अपराधी रणधीर महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देशी कट्टा और छह कारतूस बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी की पुलिस को कई आपराधिक मामलो में लंबे समय से तलाश थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

