VIDEO: PK On BJP: Prashant Kishor ने BJP पर बोला हमला, कहा- बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं
Friday, Jun 16, 2023-12:53 PM (IST)
पटनाः जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी का बिहार में आज कुछ नहीं है। बिहार में आज बीजेपी का क्या है, जैसे तालाब में मछली पकड़ते हैं, वैसे वो खोज रहे हैं कि कोई मिल जाए जिसके चेहरे पर वो चुनाव लड़ लें। नरेंद्र मोदी के नाम पर ही जो कुछ वोट हैं, बस वही है।