बिहार के 5 जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित, अन्य जिलों में मिले 190 नए पॉजिटिव

Sunday, Jun 27, 2021-09:19 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है और पिछले 24 घंटे में राज्य के पांच जिला औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर और पश्चिम चंपारण में एक भी संक्रमित नहीं मिला है लेकिन अन्य जिले में 190 नए पॉजिटिव की पहचान हुई है और दो लोगों की जान गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 103074 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 190 नए पॉजिटिव मिले हैं और 335 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य के 38 में से पांच जिला में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। शेष 33 जिला में नए संक्रमितों की संख्या 20 से भी कम रही। इनमें 30 जिले तो ऐसे हैं जहां संक्रमितों की संख्या 10 या उससे भी कम रही।

राज्य में 10 से अधिक संक्रमित सिर्फ पटना (17), मुजफ्फरपुर (13) और सहरसा (11) में मिले हैं। राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 02 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 9578 हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static