बिहार विधान परिषद चुनावः 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, आज से नामांकन शुरू
Monday, Jan 11, 2021-05:14 PM (IST)

पटनाः बिहार विधान परिषद की 2 सीटों पर 28 जनवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही आज से नामांकन की प्रक्रिया भी हो गई है।
अधिसूचना के अनुसार, 11 से 18 जनवरी तक प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे। इसके बाद 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसी बीच अगर चुनाव की स्थिति बनी और उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन नहीं हुआ तो 28 जनवरी की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। 28 जनवरी की शाम को ही मतगणना भी होगी।
बता दें कि बिहार में विधान परिषद की 2 सीट खाली होने के कारण उपचुनाव करवाया जा रहा है। सुशील कुमार मोदी और विनोद नारायण झा परिषद के सदस्य थे लेकिन सुशील मोदी राज्यसभा चले गए और विनोद नारायण झा विधानसभा चुनाव जीतकर आए, जिसकी वजह से इनकी सीटें खाली हुई है।