CM नीतीश का अधिकारियों को निर्देश- सोलर स्ट्रीट लाइट से कोई ने रहे वंचित

Friday, Sep 03, 2021-02:47 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायतों में सोलर लाइट लगाने में स्थल का चयन इस प्रकार हो कि इससे कोई वंचित न रहे।

नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में पंचायती राज विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके समक्ष ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना' से संबंधित दिए गए प्रस्तुतीकरण के बाद निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने को लेकर योजना बनाई गई है। सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थलों के चयन को लेकर सर्वे ठीक से कर लें। सभी स्थलों का चयन एक ही साथ कर लें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलर स्ट्रीट लाइट को लगाए जाने के क्रम में स्थल चयन इस प्रकार हो कि कोई इस योजना से वंचित न रहे। पंचायत सरकार भवन के दोनों इंट्री प्वाइंट, अस्पतालों सहित अन्य जरूरी जगहों को ध्यान में रखते हुए स्थल का चयन करें। उन्होंने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ सोलर स्ट्रीट लाईट लगाना ही नहीं है बल्कि उसका ठीक से रखरखाव भी करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static