ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पाक अवसर पर CM नीतीश ने राज्यवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Friday, Oct 30, 2020-11:34 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पाक अवसर पर प्रदेश के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पैगंबर हजर मोहम्मद साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी। उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति एवं विश्व बंधुत्व था। उन्होंने प्रदेश वासियों को आपसी प्रेम, सौहार्द्र एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोराना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। आप सब लोग घर के अंदर ही इबादत करें। आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।