मदन मोहन झा ने किया स्पष्ट, कहा- कांग्रेस की ओर से PM पद के उम्मीदवार नहीं होंगे Nitish Kumar

Thursday, Aug 18, 2022-12:46 PM (IST)

पटनाः कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही हमारे पीएम पद के उम्मीदवार हैं।

दरअसल, दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा और कन्हैया कुमार, ने कई मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की। इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि हमारे प्रधानमंत्री उम्मीदवार राहुल गांधी है। हमने नीतीश कुमार को कभी पीएम कैंडिडेट नहीं माना है।

वहीं मदन मोहन झा ने साफ तौर पर कहा कि राहुल गांधी ही हमारे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार है। 2024 का चुनाव कांग्रेस पार्टी उनके नेतृत्व में ही लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमने कभी नीतीश कुमार को अपना प्रधानमंत्री प्रत्याशी नहीं बताया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी के नाम का नारा लगने से कुछ नहीं होता है। नीतीश कुमार जी ने कभी नहीं कहा है कि वह पीएम के उम्मीदवार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static